खबर - दर्पण खण्डेलवाल
पिलानी - कस्बे पिलानी में हुयी वृद्ध दम्पती की हत्या के आरोपी मृतक दम्पती के एकलोते बेटे आनन्द सारडा को पिलानी पुलिस ने हिमांचल राज्य के बिलासपुर जिले के गौलथाई पुलिस चैकी से हिरासत में लेकर गुरूवार को देर रात्री पिलानी थाना प्रभारी विरेन्द्र पाल सिह के नेतृत्व में गिरफतार कर पिलानी लेकर पहुची । पुलिस को आनन्द शारदा ने अपने वृद्व माता-पिता की हत्या करना कबूल किया है। थानाधिकारी ने बताया कि हत्र्या इंट को सर में मारकर हत्या की गई। हत्या करने के पष्चात आरोपी आनन्द सारडा अपनी गृह राज्य हिमाचल प्रदेष के बिलासपुर जिले के गोलथाई चला गया था। अपना मोबाईल बन्द कर लिया। शुक्रवार को पिलानी थाने मे आनन्द शारडा से उनके दो पुत्र सोरभ व गोरव तथा अन्य परिजन मिले ।