खबर - दर्पण खण्डेलवाल
पिलानी - कस्बा पिलानी में शुक्रवार को प्रातः छ बजे से मूसलाधार वर्षो का दोर शुरू हुआ जो 1 घटे से अधिक जारी रहा । पिलानी शुक्रवार को प्रात काल हुयी मूसलाधार वर्षो के कारण पिलानी कस्बे में सभी मुख्य मार्गो, सडको, मोहल्ले व गलियो में पानी भर गया । बिट्स मोसम विभाग के अनुसार गुरूवार दोपहर 2 बजे से लेकर शुक्रवार तक 81 मिलीमीटर बारिष दर्ज की गई है। वर्षा का पानी कई लोगो के घरो मे घुस गया वर्षा का पानी भरने के कारण पिलानी वासियो व पढने वाले विद्यार्थियों को काभी परेषानी का सामना करना पडा । पिलानी पालिका ने पिलानी में वर्षा के पानी की निकासी के लिए टेक्करो व श्रब्ठ का प्रयोग किया तथा मुख्य रास्तो व सडको पर भरे वर्षा के पानी को टेक्करो व श्रब्ठ से निकाला गया ।