Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राहुल गांधी के पदयात्रा कार्यक्रम में 16 जुलाई को


खबर - हिमांशु मिढ़ा
हनुमानगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पदयात्रा कार्यक्रम में 16 जुलाई को हनुमानगढ़ आगमन की तैयारियों को लेकर युवा कांग्रेस के बीकानेर संभाग के पदाधिकारीयों की बैठक आज शनिवार को टाउन जंक्शन रोड स्थित होटल ग्रीन वल्र्ड में हुई। बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्षव हिंडौली विद्यायक अशोक चांदना ने राहुल गांधी की पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारीयों की अलग अलग जिम्मेवारीयां लगाई। उन्होने पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा शासन से अराजकता का माहौल है और प्रत्येक वर्ग की आवाज बनकर प्रदेश वर्ग परेशान है। ऐसे हालातों में राहुल गांधी प्रदेश में पीडित वर्ग की आवाज बनर प्रदेश में आ रहे है। उन्होने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा किसानों, गरीबों व युवाओं की आवाज उठाती रहती है। बैठक में प्रदेश महासचिव हनुमान मील, धीरज मीणा, सुशील पारीक, दौलत मीणा, प्रद्युमन सिंह, हसन खान, प्रदेश प्रवक्ता मोहब्बत सिंह, प्रदेश सचिव विजेन्द्र सिहाग, रोहित जाखड, रामदेव ढाका, गंगानगर लोकसभा कमेटी अध्यक्ष विक्रम सिंह कंग, चुरू के परमिन्द्र सिहाग, सहित विधानसभा कमेटी हनुमानगढ़ के अध्यक्ष रमेश सिंह रेशन ने पदाधिकारीयों का स्वागत किया। संचालन प्रदेश सचिव पूर्व उपप्रधान राजेन्द्र प्रसाद ने किया। इस दौरान हनुमानगढ़ विधानसभा कमेटी मे नवनियुक्त सचिवों हरप्रीत सिंह, सुनील कुमारी डायरेक्टर, सरपंच श्रीराम बारूपाल, लवदीप सिंह, गुलाब सिंह धोलीपाल, कमल सिंह, राजेन्द्र कुमार, गुरतेज सिंह फौजी, गोपाल शर्मा, सरपंच सीताराम कडवा व करण दूधवाल को प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांदना व विधानसभा कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह रेशम ने नियुक्ति पत्र सौपें। इस मौके पर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामविलास चौयल, रविन्द्र सिंह, रामकुमार गोदारा, जिला परिषद सदस्य मलकीत सिंह, पार्षद अनिल खिचड़, मान सिंह राठौड़, गुरप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, संजय बैनीवाल, विनीता बंसल आदि उपस्थित थे।