खबर -पवन शर्मा
आमजन की बढ़ाई मुसीबते
आमजन की बढ़ाई मुसीबते
सूरजगढ़
आपदा एंव प्रबंधन के दावे सरकार कितनी ही करती है लेकिन वो दावे केवल
कागजो में ही मजबूत दिखाई देते है जबकि लाखू गांव में बरसात के बाद के
हालात को देखते हुए सरकार के ये दावे फ़ैल ही दिखाई देते है। गांव के विनोद
कुमार ,संदीप ,खुशीराम ओमप्रकाश ,पवन कुमार सहित अन्य ग्रामीणो ने बताया की
पिछले गुरुवार हुई बरसात के बाद उनकं गांव लाखू में सहिद सत्यवान के
स्मारक के पीछे बनी उनकी 40-50 घरो की बस्ती में घरो में पानी घुस गया है।
उनके घर कमर तक पानी में डूबे हुए है और सरकार का कोई भी नुमाइंदा या किसी
भी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुध नहीं ली है। शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में
आये ग्रामीणो ने बताया की सरकार आपदा एंव प्रबंधन से निपटने के कितने ही
दावे करती हो लेकिन हकीकत में ये दावे खोखले ही दिखाई देते है। दो दिन से
पुरे ग्रामीण इस बरसात के मौषम में जलभराव की समस्या से ग्रस्त है लेकिन
प्रशाशन का इस ओर ध्यान ही नहीं है। जब ग्रामीण कार्यालय में आये उस दौरान
एसडीएम किडवाना गांव में लोक अदालत में व्यस्त होने के कारण उनकी मुलाकात
नहीं हो पाई उसके बाद ग्रामीणो ने किदवाना पंचायत में जाकर एसडीएम को अपनी
पीड़ा बताई।
इनका कहना है
लाखू
गांव के ग्रामीण अपने घरो में भरे पानी की समस्या के कारण उनसे मिले है
,मौके पर बीडीओ मोहन सिंह सिहाग और पटवारी को भेज दिया गया है ग्रामीणों की
समस्या से निपटने के लिए सरकार तत्पर है। उनकी इस समस्या का समाधान शीघ्र
किया जाएगा।
एसडीएम दिनेश चंद भार्गव
0 टिप्पणियाँ