खबर - पवन शर्मा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सूरजगढ़.
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर
ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।एसडीएम दिनेश चंद भार्गव और
प्रधान शुभाष पूनिया के आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण पर
कंट्रोल के बारे में चर्चा की गई। एसडीएम भार्गव ने कार्यक्रम को सम्बोधित
करते हुए कहा की चिकित्साकर्मियों को जनसंख्या कंट्रोल करने के लिए
ग्रामीणो में जागरूकता फ़ैलाने के लिए पूरी ईमानदारी और लगन से काम करना
चाहिए। उन्होंने कहा की आज क्षेत्र में महिलाओं के घटते लिंगानुपात को काम
करने के लिए कन्या भ्रूण हत्या रोकने और परिवार नियोजन कार्यक्रम अपनाने के
लिए जनता में और अधिक जागरूकता फ़ैलाने कि जरुरत है।प्रधान शुभाष पूनिया ने
भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से हमारी आबादी
बढ़ रही है उसके अनुपात में हमारी ग्रोथ नहीं बढ़ पा रहे है क्षेत्र के विकास
के लिए जनसंख्या पर नियंत्रण जरुरी है इसको लेकर हम सब को मिलकर प्रयास
करने चाहिए। कार्यक्रम को ब्लॉक सीएमओ डॉ दयाराम महरिया ,सारथी संस्था के
राजेंद्र सैन और अन्य चिकित्सकों ने भी सम्बोधित किया। कार्य्रकम में गत
वर्ष परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आशा सहयोगिनी
पूनम,कमलेश ,मीना ,एएनएम शुशीला और कृष्णा को पुरष्कृत किया
गया। कार्यक्रम में डॉ ओपी गजराज,राममोहन मीणा ,बीपीएम सुमेर मीणा,एलएचवी
सुभीता चौधरी सहित अन्य चकित्साकर्मी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ