खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ .मनोज कुमार मिश्रा.राजकीय सेठ दुर्गादत जटिया उ.मा.वि.के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने बताया कि विद्यालय मे आज से वृक्षारोपण की शुरूवात की गई है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने वृक्षो का महत्व एवं एपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए मानसून के दौरान अपने-अपने घरो एवं सार्वजनिक स्थानो पर भी वृक्षारोपण करने का आहवाहन किया। शारीरिक शिक्षक राजवीर पुनिया एवं एन.एस.एस. प्रभारी मोहनलाल व्याख्याता के निर्देशन मे धात्रो ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा,श्रीमती आन्नदी,श्रीमती रमा शर्मा,श्रीमती अरूणा एवं श्रीमती शायर कंवर के नेतृत्व मे छात्राओ ने भी वृक्षारोपण कर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह,योगश शर्मा,विजय कुमार,फारूक,सज्जाद हुसैन,श्रीनिवास,ताराचन्द,नन्दलाल,विजय सिंह,बीरबल आदी उपस्थित थे। शाला मे वृक्षारोण एवं सैकडो वृक्ष पालिका अध्यक्ष हारून खत्री ने शाला को प्रदान किये और उनमे समय-समय पर पानी देने के लिए पाईप और अन्य सामग्री भी उपलब्द करवाया है और उन्होने कहा है कि वृक्षो कि देखरेख करना सभी छात्र/छात्राएॅ एवं अध्यापको कि नैतिक जिम्मेदारी होगी।