खबर - विकास कनवा दो कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में लड़ पडे
उदयपुरवाटी-कस्बे में जयपुर रोड़ पर स्थित भूतपूर्व पालिकाध्यक्ष रामेश्वर लाल सैनी के नोहरे में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकत्र्ता का सम्मेलन कांग्रेस ब्लांक अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुआ जिसमें मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल थे। कार्यक्रम के दौरान उस समय माहौल्ल बिगड़ गया जब दो कार्यकत्र्ता अब्दुल अजीज कच्छावा व श्रवण सैनी एडवोकेट आपस में झगड़ पड़े। वही श्रवण सैनी का कहना था की हमे मंच पर बोलने नही दिया गया। तथा हमारा अपमान हुआ है वही अब्दुल अजीज कच्छावा का कहना था की हम ने सभी कार्यकत्र्ता को कहा था की जो लोग मंच पर बोलना चाहते है वे बोल सकते है इसी बीच दोनो में तु तु-मै -मै हो गई तथा माहोल्ल खराब होते देखकर पर्यवेक्षक के के हरितवाल ने मामला संभाला तथा दोनो को शांत किया।
वही पूर्व मंत्री ने इस दौरान कहा है की कुछ लोग माहोल्ल को खराब करना चाहते है मगर यह बात हम किसी भी तरह से होने नही देगे। पूर्व मंत्री ने अपने भाषण में कहा की उसी व्यक्ति को टिकट मिलेगा जो कांग्रेस के प्रती टिकाऊ व जिताऊ है पार्टी उन्ही लोगो को वार्ड पार्षद की टिकट देगे जिसने पार्टी में ईमानदार से काम किया है इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव विजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा ने अपने संबोधन में कहा है की पालिका में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा तथा कांग्रेस पार्टी ही जीत कर आयेगी। कांग्रेस के रविन्द्र भडाना ,के के सैनी जिला अध्यक्ष महेन्द्र झाझडिय़ा,ताराचन्द,पालिकाध्यक्ष सरला देवी,प्रधान सविता खरबास,पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी सहित कई लोग सम्मेलन में मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व में ने कांग्रेस में शामिल हुए अमित शर्मा उर्फ जगु का भी माला पहनाकर स्वागत किया। तथा अमित शर्मा ने कहा है की वे कांग्रेस पार्टी के लिए ईम्मानदारी से काम करेग