खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। संसद में भाजपा सरकार होने के कारण पिछले कुछ रोज पहले कांग्रेस के २५ सासदो को संसद से निलम्बित करने के बाद से कांग्रेस केे कार्यक्रर्ताओं ने प्रधानमंत्री का गुरूवार को पुलिस थाने के सामने पुतला फुका गया और नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाये गए।पंचायत समिति सदस्य जयंत मून ने कहा की मोदी सरकार ने देश में तानाशाही कर रखी है , सांसदों निलंबन इसका एक उदहारण है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं है। अच्छे दिन नहीं बल्कि बुरे दिनों की सरकार इस दौरान पंचायत समिति सदस्य जंयत मुण्ड,दीपक बागड़ी,एडवोकेट श्रवण सैनी सहित कई कार्यक्रर्ता मौजुद थे।
उदयपुरवाटी। संसद में भाजपा सरकार होने के कारण पिछले कुछ रोज पहले कांग्रेस के २५ सासदो को संसद से निलम्बित करने के बाद से कांग्रेस केे कार्यक्रर्ताओं ने प्रधानमंत्री का गुरूवार को पुलिस थाने के सामने पुतला फुका गया और नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाये गए।पंचायत समिति सदस्य जयंत मून ने कहा की मोदी सरकार ने देश में तानाशाही कर रखी है , सांसदों निलंबन इसका एक उदहारण है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं है। अच्छे दिन नहीं बल्कि बुरे दिनों की सरकार इस दौरान पंचायत समिति सदस्य जंयत मुण्ड,दीपक बागड़ी,एडवोकेट श्रवण सैनी सहित कई कार्यक्रर्ता मौजुद थे।