खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी-शाक्म्भरी गेट के पास स्थित एक दाल मील पर शुक्रवार को रसद विभाग की टीम ने छापा डाला जहा लगभग 150 किंवटल दाल जप्त करने का अनुमान है। दाल मील पर छापा डालने के लिए ज्यो ही रसद विभाग की टीम पहुची तो मील मालिक के होस उड गये। रसद विभाग की टीम ने करीब दो- तीन धंटे तक कार्यवाही करते हुए गोदाम मे इक्कठी दाल की बोरीयो के कागजातो को भी खगाला जहा एक तरफ पूरे राजस्थान मे दाल मील मालिको के गोदामो पर छापे डाले जा रहे है। वही उदयपुरवाटी की मील पर छापा मारकर बडी कार्यवाही की