अलवर । स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव मंजीत सिंह का कहना है कि प्रत्येक नागरिक में सार्वजनिक सम्पत्ति के प्रति अपनेपन की भावना को विकसित करने से ही हम स्वच्छता के मिशन को पूरा कर सकतेहै। स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव मंजीत सिंह आज सामान्य चिकित्सालय परिसर स्थित आईएमए हाॅल में हैल्पिंग हैण्ड्स संस्था के ‘क्लीन अलवर मूवमंेट-2015‘ के एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित संवाद एवं समीक्षा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि भारत सरकार के द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सफाई के प्रति जागरूकता अभियान के सार्थक परिणाम अब सामने आने लगे है। इस महत् कार्य में युवाओं का योगदान बेहद सराहनीय है। उन्होनें कहा कि प्रत्येक वार्ड में एक-एक स्वच्छता दूत की नियुक्ति हो एवं कचरा घर-घर से संग्रहित किया जाये इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होनें नगर परिषद आयुक्त को सफाई के प्रति सजगता हेतु विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित भी किया। मौके पर रामगढ विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि एक वर्ष में इन युवाओं ने जिले में स्वच्छता की जो अलख जगाई है उसे अब बुझने नही दिया जायेगा। उन्होनें कहा कि सरकार भी स्वच्छता के इस पुनीत कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर इन युवाओं का साथ देने के लिए प्रतिबद्व है।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News