Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर लोगों को राष्ट्र की प्रगति में भागीदार बनायें- सराफ

अलवर। उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने जागरूक एवं बुद्घिजीवी लोगों का आह्वान किया है कि वे अपने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करें तथा अपने समाज और स्वंय का भला कर सभी को राष्ट्र की प्रगति में भागीदार बनायें। सराफ शुक्रवार को अलवर में जिला अग्रवाल संस्थान द्वारा आयोजित अग्रवाल समाज के छात्र-छात्राओं व नये जनप्रतिनिधियों के प्रथम सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज एक प्रगतिशील समाज है, जिसने सभी क्षेत्रों में अपनी श्रेष्ठता सिद्घ की है। उन्होंने लोगों से कहा कि समाज में जो कुरीतियां व्याप्त है उन्हें जडमूल से समाप्त कर जनकल्याण में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा और विवाहों में अत्यधिक खर्चा नहीं करें बल्कि समाज के जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में सहयोग करें। इस दौरान उन्होंने 230 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि समाज की प्रगति सभी के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने कहा कि सक्षम लोग समाज के प्रतिभाशाली विधार्थियों की उच्च शिक्षा और उनके भविष्य निर्माण में अपना योगदान देवें। उन्होंने कहा कि शहर में अग्रवाल समाज की बालिकाओं के छात्रावास के लिए भूमि के आवंटन हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं तथा शीघ्र ही इसमें सफलता प्राप्त हो जायेगी।