खबर - विकास कनवा
उन्नीस बैको के 15 एटीएम कार्ड बरामद
उदयपुरवाटी-स्थानीय पुलिस ने शनिवार को दो शातिर बदमाशो विशम्भर उर्फ बंटू पुत्र जागेराम निवासी गुगलवा चुरू व विजय पुत्र जगदीश धानका निवासी हिसार को एटीएम कार्ड चुराने वाले बदमाशो को पकड़ा है थाना अधिकारी माधोराम ने बताया है की बनवारी लाल पुत्र मूलचन्द वार्ड २५ बैक ऑफ बड़ौदा से अपने एटीएम कार्ड से रूपये निकालने के लिए गया। इसी दौरान दो शातिर बदमाशो से उसका एटीएम कार्ड ले भागे उसने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए दोनो शातिर बदमाशो को गिरप्तार कर लिया है