Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिक्षा के माध्यम से ही बेरोजगारी, कुरीतियों एवं सांस्कृतिक प्रदूषण पर विजय पाई जा सकती-भडाना


अलवर। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्राी हेम सिंह भडाना ने आज गुरूवार (12 नवम्बर) को कोटकासिम पंचायत समिति के ग्राम बीबीरानी में वीर गुर्जर विकास समिति की ओर से आयोजित समारोह में प्रतिभावान गुर्जर छात्रा-छात्राओं व भामाशाहों को सम्मानित किया। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्राी   भडाना ने बीबीरानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित समारोह में अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बेरोजगारी, कुरीतियों एवं सांस्कृतिक प्रदूषण पर विजय पाई जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने जीवन का लक्ष्य तय करने के साथ-साथ उच्च मापदण्ड स्थापित करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार क्षमतावान विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हर संभव मदद कर रही है। उन्होनें ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे बालिका शिक्षा के लिए प्रतिबद्व होकर परिवार एवं समाज में इसे पहली प्राथमिकता दे। इस मौके पर उन्होनें सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बानसूर विधायक श्रीमती शकुंतला रावत ने भी छात्रा-छात्राओं को शिक्षा के लिए समर्पित भाव से जुट जाने का आह्वान किया।