खबर - अरुण मूंड
चलती बस में नाबालिक छात्रा से छेडछाड का मामला आया सामने
निजी स्कूल संचालक लगे है मामले के दबाने में
पुलिस में अभी तंक नहीं करवाया मामला दर्ज
झुन्झुनूं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक बार से एक शर्मनाक घटना ने झुंझुनू को शर्मसार कर दिया है। जिले के पास हेतमसर गांव मे स्थित शेखावाटी पब्लिक स्कूल के एक कलयुगी शिक्षक द्वारा चलती बस मे छठी कक्षा की नाबालिक छात्रा से छेडछाड का मामला सामने आने पर आक्रोशित ग्रामीणो ने सोमवार को शेखावाटी स्कूल मे पहुंच कर आरोपी शिक्षक की सबके सामने ही जम कर धुनायी कर दी। वही इस पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन ओर पुलिस भी लीपापोती का प्रयास करने मे जुट गये है। हेतमसर के शेखावाटी पब्लिक स्कूल प्रिंसीपल वीसी शर्मा ने स्कूल के किसी अध्यापक द्वारा छात्रा से छेडछाड की घटना से इंकार करते हुए इसे स्कूल को बदनाम करने की साजिश बताया है। वही स्कूल मे हंगामे की सूचना मिलने पर मोके पर पहुंची पुलिस ने भी किसी तरह का कोइ मामला अभी तक दर्ज नही किया है पूरे मामले की जांच मे जुटी मंडावा पुलिस के एएसआई उदयसिंह का कहना है कि उसे अभी तक पीडित बालिका के परिजनो की ओर से कोई शिकायत नही मिली है अगर पिडिता की ओर से शिकायत दर्ज करवायी जाती है तो वे जरूर कार्यवाही करेंगे।