बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

सिंघाना शिशु सीएचसी में स्वास्थ्य मेले का आयोजन


खबर - हर्ष स्वामी 
जागरूक माताओं को किया सम्मानित
सिंघाना. बुधवार को सिंघाना सीएचसी में शिशु स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ आरसीएचओ डॉ. दयानंद ने किया। शिशुओं के साथ मेले में पधारी माताओं से डॉक्टरों ने बच्चों की बिमारियों से सम्बंधित सवाल किए इस दौरान माताओं को बच्चों की बिमारियों से बचाने सम्बंधित जानकारी दी गई। मेले में सबसे जागरूक माताओं मंजू, कविता, विमला प्रथम दुसरे नं पर अंजू रही व तीसरे स्थान पर किरण, ज्योति, मंजू ने कब्जा जमाया जागरूक माताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य मेले के बाद बीसीएमओ ने पिठौला स्कूल में बच्चों को डीवार्मिगं की गोलिया खिलाई गई। इस मौके पर बीसीएमओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, सीएचसी प्रभारी डॉ. रामकला यादव, डॉ. राजीव दुल्लड़, डॉ. हिमांशु, डॉ. मधु तंवर, सरपंच कल्पना नायक, बुहाना उप प्रधान राजपाल तंवर, मेल नर्स गणेश सैनी, अनिल कौशिक, मुकेश पारिक, सुनील कुमार समेत कस्बे की महिलाएं शामिल थी।

Share This