Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मालियो की ढाणी वार्ड सं.7 एक माह से रोड लाइटे गुल


खबर - मनोज कुमार मिश्रा 
बिसाऊः--.कस्बे के वार्ड सं.7 मरलियो की ढाणी के निवासियो का कहना है कि एक माह से हमारी बस्तियाॅ एवं बाईपास रोड की बत्ती नही जलरही है जिससे पूरी बस्ती अन्धेरेमे डूबी रहती है। वार्ड पार्षद ने भी नरपालिका प्रशासन को कई बार सूचित किया है लेकिन बिनाधनी धेरी की नगरपालिका मे जनता की फरीयाद एवं सुविधाओ के लिए कोई सुनने वाला नही है। अब बिसाऊ अन्धेर नगरी के लिए पुकारी जानेलगी है। पालिका स्टाफ भी बेलगाम हो चला है। यहा के अधिशाषी अधिकारी को चिडावा का भी अतिरिक्त कार्यभार दे रखा है जिससे अधिकोश समय वे चिडावा मे ही दे रहे है। पालिका अध्यक्ष धृतराष्ट्र बन बैठे है। उन्हे नगर की कोई चिन्ता नही है मुम्बई मे अपने कारोबारो मे व्यस्त रहते है।