खबर जितेंद्र कुमार वर्मा
,घर जाकर नि:शुल्क सेवा करने का लिया संकल्प
बूंदी। गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों के लिए बूंदी में डॉक्टर अनिल सैनी ने एक अनूठी पहल शुरू की है। डॉ अनिल सैनी वर्तमान समय मे सामान्य चिकित्सालय बूंदी में वरिष्ठ सर्जन है। बूंदी में गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति जो अक्षम है, लाचार है, वृद्ध है, कैंसर से पीड़ित हैं ,लकवे से ग्रसित है, चलने उठने में असमर्थ हैं ,अस्पताल तक जाने में अत्यधिक लड़ाई है ,लंबे समय से बिस्तर पकड़े हुए हैं । इस तरह के सभी मरीजों को डॉक्टर अनिल सैनी ने घर जाकर नि:शुल्क सेवा करने का संकल्प लिया है। इस सेवा कार्य में गंभीर मरीजों एवं इमरजेंसी मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य मरीजों को बैटिंग के अनुसार समय दिया जाएगा।इस प्रकार के मरीजों के परिजन को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस मुहिम के तहत 1 दिन में अधिकतम 5 मरीजों को घर पर नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। पूर्व रजिस्ट्रेशन कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर 8949204341 पर मरीज का नाम ,उम्र, लिंग ,पता, बीमारी का संक्षिप्त विवरण देना होगा। जिससे संबंधित बीमारी के उपचार की तैयारी के साथ आया जा सके ।परामर्श का समय दिनांक व्हाट्सएप पर दे दिया जाएगा। इस कार्य हेतु जो भी व्यक्ति व नर्सिंग कर्मी डॉक्टर सैनी से जुड़ना चाहे वह भी व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Categories:
Bundi Distt
Bundi News
Health
Kota Division
Latest