खबर - मनोज कुमार मिश्र
बिसाऊः-...बिसाऊ मे मलसीसर बस स्टेण्ड के पास ई मित्र संचालक से तीन लोग जांच अधिकारी बन कर आधार कार्ड मशीन,लेपटोप उठा ले गये। पुलिस के अनुशर राकेश पुत्र घडसीराम जाट निवासी भूतिया का बास ने बिसाऊ के मलसीसर बस स्टेण्ड पर शीशराम इन्टर प्राइजेज के नाम से स्टेशनरी के साथ साथ ई मित्र भी चलाता हे। घटना 16 मार्च कि है जिसकी रिपोर्ट शनिवार को दर्ज हुई। 16 मार्च को सायं 4 बजे उसकी दूकान के आगे सफेद रंग की बोलेरो गाडी आकर ठहरी। जिसपर अॅान गोवमेंन्ट ड्रयूटी लिख हुआ था। गाडी मे से तीन लोग थे जिनमे से दो लोग दूकान पर आये तथा धमकाते हुए कहा कि तूम फर्जीवाडा कर रखा है गलत तरीके से ई मित्र चलाते हो। आपकी शिकायत मिली है। इतना कह कर यूजर सिस्टम जब्त कर लिया। राकेश ने आरोप लगाया कि एक लेपटोप,फिंगर प्रिंट मशीन,आधार कार्ड मशीन,कैमरा लेगये और कहा कि सोमवार को आईटी आई झुझुनूं आजाना आप पर कार्यवाई होगी और जुमांना लगेगा। पिडित राकेश कुमार ने जब झुझुनूं सम्पर्क किया तो पता चला कि हमारे यहा से कोई भी कार्यवाही नही हुई है। इसी दिन सायं को फोन आया कि 70 हजार रूपये दो और सारा सामान सरदारशहर आकर ले जाओ आप पर कोई भी कार्यवाही नही होगी। इसी दिन रात को फिर फोन आया कि 20 हजार ला दोगे तो मामला ाफा दफा हो जायेगा।। इसके बाद आरोपीयो को कोई भी फोन नही आया फोन करने पर फोन बंद आरहा हे। नुलिस ने अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच थानाधिकारी कर रहे है।