बलवंतपुरा। आज घोषित हुए राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) के 12वीं विज्ञान संकाय के परिणामों में सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा की छात्राएं रिया और दीक्षा चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 98.80% अंक प्राप्त किए हैं। दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि ने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है।
विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने दोनों छात्राओं को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि रिया और दीक्षा की यह सफलता उनकी निरंतर मेहनत, अनुशासन और शिक्षकगण के मार्गदर्शन का परिणाम है।
छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन से स्कूल परिसर में उत्सव का माहौल है। अभिभावकों ने भी बच्चों की मेहनत पर गर्व जताया और कहा कि यह सफलता उन सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं।