Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

RBSE 12वीं परिणाम 2025: सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा के विद्यार्थियों ने तीनों संकायों में लहराया परचम, उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम किया रोशन



बलवंतपुरा (राजस्थान)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आज घोषित किए गए कक्षा 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणामों में सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित करते हुए विद्यालय और समस्त क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। विज्ञान, कला और वाणिज्य — तीनों संकायों में छात्राओं ने उल्लेखनीय अंक प्राप्त कर टॉप स्थान हासिल किया।


 विज्ञान संकाय में रिया और दीक्षा ने मारी बाज़ी

रिया और दीक्षा चौधरी ने विज्ञान संकाय में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 98.80% अंक प्राप्त किए। दोनों छात्राओं ने विद्यालय में टॉप स्थान हासिल कर यह सिद्ध किया कि लगन, मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। 

 आर्ट्स में माही शर्मा ने पाई सफलता की ऊँचाई

कला संकाय में माही शर्मा  ने 97.60% अंक अर्जित किए, जो यह दर्शाता है कि सरस्वती स्कूल न केवल विज्ञान में बल्कि मानवीय विषयों में भी श्रेष्ठता प्रदान करता है। माही का कहना है कि वे समाज सेवा और प्रशासनिक सेवाओं के क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं।


 वाणिज्य संकाय में पलक  ने दिखाया दम

कॉमर्स स्ट्रीम में पलक  ने 97.40% अंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। पालक भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की दिशा में अग्रसर हैं।



 विद्यालय निदेशक  बीरबल गोदारा ने दी बधाई

विद्यालय के निदेशक  बीरबल गोदारा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा:

"हमारा विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने में भी विश्वास करता है। यह सफलता केवल विद्यार्थियों की मेहनत का नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार की सामूहिक साधना का परिणाम है। हमारे शिक्षकगण विषय-ज्ञान के साथ नैतिक मूल्यों का भी निरंतर संचार करते हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि यह परिणाम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।



परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिठाई बाँटी और एक-दूसरे को बधाई दी। स्कूल परिसर में उत्सव जैसा वातावरण देखने को मिला।

छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षकों और विद्यालय के सकारात्मक वातावरण को दिया।