खबर - विकास कणवा
उदयपुरवाटी -उदयपुरवाटी के निजी कॉलेजो के परीक्षा केंद्र बदले का मामला,छात्र छात्राओं ने निकली विरोध में रैली ,कुलपति का फूंका पुतला तीन कॉलेजों का परीक्षा सेंटर उपखंड कार्यालय से 20 किलोमीटर किया दुर ,हजारों छात्र छात्राओं को करना पड़ रहा भारी परेशानियों का सामना ,उदयपुरवाटी कस्बे का मामला