Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मोदी सरकार ने ’’जय जवान, जय किसान’’ का नारा पूर्ण कर दिया - कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

बानसूर -केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एवं सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण में प्रधानमंत्री की ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आज होलावास (बानसूर) में आयोजित किसान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्षनी में बड़ी संख्या में आए किसानों से रूबरू हुए। कर्नल राठौड़ ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सीमा पर देष की सुरक्षा के लिए हर क्षण सतर्क रहने वाले जवानों और देष के भीतर देष के लिए सदैव मेहनत करने वाले किसानों की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, और इसी प्रयास के अन्तर्गत इस बजट में सबसे ज्यादा धन रक्षा मंत्रालय एवं किसानों के लिए उपलब्ध कराया है। इस बजट से मोदी सरकार ने ’’जय जवान जय किसान’’ के नारे को पूर्ण कर दिया है।
कर्नल राठौड़ ने केन्द्र सरकार की खेती के विकास के लिये चलाई जाने वाली योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, साॅयल हेल्थ कार्ड, आदि सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी देते हुए कहा की सरकार का मुख्य उद्देष्य किसानों की आय को दुगना करना है और वह इसके लिए हर संभव प्रयासरत  है। इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने का मुख्य उद्देष्य किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं से अवगत करवाना है, जिससे किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर कृषि को विकसित कर सकें और अपनी आय भी बढ़ा सकें। कर्नल राठौड़ ने कहा कि जो सरकारें अपने आप को किसानों की हितैषी बताती है, वे बताएं कि उन्होने इतने लम्बे समय के शासन में किसानों के विकास के लिए क्या किया, और इतने लम्बे कार्यकाल मेें किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए क्या किसी किसान को कोई सम्मान दिया। वर्तमान में भाजपा की मोदी सरकार ने किसान को पùश्री पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास में विष्वास करती है और सदैव करती रहेगी।
इस सम्मेलन का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र (सरसों अनुसंधान निदेषालय) गुंता, बानसूर के तत्वाधान मे किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष भगवत सिंह राठौड़ एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक पंकज शर्मा ने बताया कि किसान सम्मेलन में आये प्रगतिषील किसानों में से कैलाष चैधरी एवं जसवंत शेखावत को कृषि के क्षेत्र में उन्नत कार्य करने के लिए सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। इनके अलावा डाॅ. जीत सिंह सन्धु (उप महानिदेषक, फसल विज्ञान, भारतीय कृषि अनुसंधान, नई दिल्ली) डाॅ. धीरज सिंह (निदेषक सरसों अनुसंधान निदेषालय, भरतपुर) सहित कई वैज्ञानिकों ने इस सम्मेलन में षिरकत की। सम्मेलन के दौरान किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे 6 तहसीलों से आऐ बड़ी संख्या में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बताया गया साथ ही कार्यक्रम में आये प्रगतिषील किसानों एवं अनुभवी वैज्ञानिकों द्वारा नई तकनीक से खेती करने के तरीकों के बारे में बताया गया जिससे कम लागत से अधिक खेती की जा सके। सम्मेलन में कृषि प्रदर्षनी का भी आयोजन किया गया जिसमें कृषि औजारों, खाद, बीज, एवं फसल बीमा योजना के लिए बैकों एवं कम्पनीयों द्वारा जानकारी दी गई और खाद, औजारों एवं बीजों के सही उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जोरदार स्वागत किया गया, कर्नल राठौड़ ने सभी का अभिवादन कर आभार व्यक्त किया।