Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गर्मी में भी संभागी पूरी लग्न के साथ एसआईक्सूई की बारीकियों को सीख रहे है

खबर - जे सोनी 

चूरू । राजकीय गोयनका उमावि में माध्यमिक  तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 01 से 05 तक के शिक्षकों का एसआई क्यूई के अन्तर्गत रमसा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण षिविर के तिसरे दिवस के आर पी की टीम ने संभागीयों को  कक्षा 1 से 5 तक के हर प्रकार के कार्यशैली सिखा रहे है।  रमसा के एडीपीसी गोविन्द सिंह राठौड ने बताया कि प्रशिक्षण में तीन समूहों में संभागी हिन्दी पर्यावरण गणित व अंगे्रजी विषय सम्बंधि बच्चो के आकलन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को गतिविधि सीख रहे है। अनुपस्थित रहने वाले संभागियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। कार्यक्रम अधिकारी बनवारी लाल ने बताया की एसआईक्सूई की बारीकियों को संभागी सीख रहे है जो कि बच्चो के लिए लाभदायक रहेगा। रमसा के कम्प्यूटर आॅपरेटर दीपक गहनोलिया ने बताया की संभागियों की सभी उपस्थिति व हर प्रपत्र आॅन लाईन हो रहा है। हर संभागी की हर दिन की फिडिन्ग आन लाईन हो रही है। के आर पी बजरंगलाल , आकांशा मीणा,राजकुमार,,प्रताप ढाका ,व डीएसएफ,शरीफ अंसारी लगातार संभागियों के साथ संवाद की स्थिति कायम रख रहे है। प्रषिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्था रमसा पी.ओ. जगदीष शर्मा द्वारा कि गयी। प्रषिक्षण में रमसा केे स्टाफ पवन सैनी ,मो.अली, अमित ,हुकुमसिंह आदि उपस्थित थे।