Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी शनिवार को नागौर जिले की यात्रा पर

नागौर- केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री श्री सी. आर. चौधरी 16 जुलाई शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों की यात्रा करेंगे तथा आमसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री चौधरी 15 जुलाई शुक्रवार को दिल्ली से रवाना होकर हवाई मार्ग से जयपुर पहुंचेंगे तथा 16 जुलाई को सुबह साढ़े 7 बजे जयपुर से नागौर के लिए रवाना होंगे। श्री चौधरी सुबह 9:45 बजे किशनगढ़ के सुरसरा गांव स्थित श्री वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन कर यात्रा की शुरूआत करेंगे। 
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौधरी सुबह 10 बजे अजमेर के रूपनगढ़ पहुंचेंगे तथा इसके बाद 10:30 बजे नागौर के परबतसर स्थित सैनिक कल्याण भवन में सभा को सम्बोधित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री चौधरी साढ़े 11 बजे मकराना में बस स्टैंड के पास हाजरा पार्क में सभा को सम्बोधित करेंगे और साढ़े 12 बजे मंगलाना पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे कुचामन में डीडवाना रोड स्थित टैगोर सीनीयर सैकंडरी स्कूल में सभा को सम्बोधित करेंगे और दोपहर ढ़ाई बजे मौलासर पहुंचेंगे। जिले की यात्रा के दौरान अंत में श्री चौधरी साढ़े 3 बजे डीडवाना में बस स्टैंड रोड स्थित पुराना पंसारी बाजार तथा शाम 5 बजे लाडनूं में जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय में भी सभा को सम्बोधित करेंगे और रात 8 बजे कुचामन के लिए प्रस्थान करेंगे।