Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पिलानी में एथलेटिक मीट शुरु

नवलगढ़ -  बिरला शिशु विहार पिलानी के प्रांगन मे एथलेटिक मीट की शुरुआत की गयी । एथलेटिक मीट के मुख्य अतिथि  पवन वशिष्ठ प्राचार्य बिरला शिशु विहार थे । बिरला शिशु विहार मे यह  प्रतियोगिता 27 सितम्बर से 29 सितम्बर तक होगी । जिसमे 100 मीटर, 200 मीटर रिले दोड़, बाधा दोड़, लम्बी कूद, शॉट पुट, जेवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो आदि खेलों की  प्रतियोगीता को  शामिल किया गया है । यह एथलेटिक मीट  स्कूल के सभी चार सदनों के बीच करवाई जायेगी जो कि लगातार तीन दिनों तक चलेगी । मुख्य अतिथि  पवन वशिष्ठ ने बताया कि एथलेटिक प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ने, कूदने, फेंकने और चलने की प्रतियोगिताओं का एक विशेष संग्रह है और एथलेटिक मीट प्रतियोगिता खेलों के सबसे पुराने खेलों मे से एक है । जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताए करवाई जाती है द्य एथलेटिक की संयोजिका श्रीमती दिव्या प्रधान ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों मे प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास व आत्मविश्वास  को बढावा  मिलता है । और  साथ-साथ बच्चों  को समाज   मे एक अलग पहचान मिलती है । इस मोके पर स्कूल के  सभी बच्चें और  अध्यापक व  अध्यापिकाए उपस्थित थी ।