नागौर। गरीब को गणेश मानकर जरूरतमंदों की सेवा करना ही राज्य सरकार का मुख्य ध्येय है। नागौर जिले में ‘सांझा बचपन’ अभियान और कपड़ा बैंक ‘वस्त्रालय’ के नवाचार इसी मंशा का प्रतिबिम्ब है। यह कहना है जिला प्रभारी मंत्री तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी का। माहेवश्वरी ने गुरुवार को नागौर जिला मुख्यालय पर जिला स्तर पर किए गए विभिन्न नवाचारों का अवलोकन किया। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल के साथ नकास गेट स्थित नगर परिषद नागौर के रैन बसेरे में स्थापित कपड़ा बैंक का अवलोकन करने पहुंची प्रभारी मंत्री ने कपड़ा संग्रहण की व्यवस्थाएं देखी। यहां उन्होंने नागौर जिला प्रशासन द्वारा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं नगर परिषद नागौर के सहयोग से किए गए इस प्रयास की सराहना की। यहां आयोजित एक समारोह में प्रभारी मंत्री ने अपने हाथों से राजकीय विद्यालयों के जरूरतमंद स्कूली बच्चों को स्कूली पोशाक वितरित की। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार रोटी, कपड़ा और मकान की आधारभूत जरूरतों पर पूरा ध्यान दे रही है। इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के क्रम में मुख्यमंत्री जन आवास योजना लायी गई है जो गरीब तबके के लोगों को घर उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा भी जरूरी है और इस दिषा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके बाद माहेश्वरी ने नागौर जिले में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से शुरू की गई मोबाइल लाइब्रेरी ‘ज्ञान-रथ’ का भी अवलोकन किया। ज्ञान रथ बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने तथा जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए ज्ञान-रथ शुरू किया गया है।
सुबह साढ़े 8 बजे प्रभारी मंत्री ने माही दरवाजा स्थित अन्नपूर्णा भण्डार का भी निरीक्षण किया। यहां पहुंचकर उन्होंने भण्डार के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही गुणवत्तापूर्ण सामग्री का जायजा लिया। वहीं उचित मूल्य दुकान पर राशन लेने आए परिवार की बालिका शाहीना बानो से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही पोस मशीन द्वारा राशन वितरण की पूरी प्रक्रिया को देखा। उन्होंने पोस मशीन से राषन सामग्री वितरण करने सम्बंधी व्यवस्था के बारे में दुकानदार से फीडबैक भी लिया।
अन्नपूर्णा भण्डार का निरीक्षण करने के बाद प्रभारी मंत्री राजकीय जिला अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी तथा स्टाफकर्मियों को अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक बार नगर परिषद नागौर के सहयोग से पूरे अस्पताल परिसर में पूरी तरह से सफाई करवाई जाए। प्रभारी मंत्री ने गायनीक वार्ड, मेल व फीमेल वार्ड, आईसीयू तथा एमटीसी वार्डों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग करे और मरीजों व परिजनों को कचरा नहीं फैलाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को शीघ्र ही सप्ताह के दिनों के अनुसार बेड की चादरें बदलने की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए।