खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः...कार्यवाहक मण्डल अध्यक्ष सदीक डायर जो कि उपाध्यक्ष भी है उन्होने राजेश पायलट को पत्र लिखकर विरोध प्रकट करते हुए लिखा है कि काफी समय से किक्त पडे मण्डल अध्यक्ष पद का कार्यभार उनके पास रहा है। जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अपने हस्ताक्षर युक्त पत्र 28 अगस्त को भेजकर अवगत भी करादिया था। जिसकी सिफारिश अध्यक्ष के लिए भंवरलाल शर्मा राज. व उपाध्श्क्ष ने भी की थी। उसके उपरान्तयी 18 अक्टूबर 16 को अयुब खा एडवोकेट को मण्डल अध्यक्ष बना दिया गया है। जिससे कार्यकर्ताओ ने नाराजगी प्रकट की है। अतः पार्टी हित को देखतेहुए तुरन्त हटाया जावे।
बिसाऊः...कार्यवाहक मण्डल अध्यक्ष सदीक डायर जो कि उपाध्यक्ष भी है उन्होने राजेश पायलट को पत्र लिखकर विरोध प्रकट करते हुए लिखा है कि काफी समय से किक्त पडे मण्डल अध्यक्ष पद का कार्यभार उनके पास रहा है। जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अपने हस्ताक्षर युक्त पत्र 28 अगस्त को भेजकर अवगत भी करादिया था। जिसकी सिफारिश अध्यक्ष के लिए भंवरलाल शर्मा राज. व उपाध्श्क्ष ने भी की थी। उसके उपरान्तयी 18 अक्टूबर 16 को अयुब खा एडवोकेट को मण्डल अध्यक्ष बना दिया गया है। जिससे कार्यकर्ताओ ने नाराजगी प्रकट की है। अतः पार्टी हित को देखतेहुए तुरन्त हटाया जावे।