खबर - दर्पण खंडेलवाल
पिलानी -शेखावाटी युथ क्लब के द्वारा डॉ राजकुमार शर्मा विधायक (नवलगढ़) के जन्मदिन के अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में श्री विकासनाथ जी महाराज , डॉ हर्षवर्धन बिड़ला , राधेश्याम जखोडिया विशिष्ठ अतिथि थे | मुख्या अतिथि डॉ राजकुमार शर्मा थे | कार्यक्रम में दुर्लभ जी अस्पताल की टीम व बिड़ला सार्वजनिक अस्पताल की टीम ने सामूहिक रूप से 301 ब्लड यूनिट संगृहीत किया गया | 501 युवाओ ने अपना पंजीकरण करवाया था लकिन ब्लड स्टोरेज कैपेसिटी कम होने की वजह से 301 युवा ही रक्त दान कर पाए |