विकास कनवा
मेड़ता सिटी -मेड़ता
सिटी में स्थित राजपूत छात्रावास में मंगलवार को अंत्योदय जन यात्रा के
प्रदेश संयोजक डॉ दशरथ सिंह शेखावत ने कहा कि भैरो सिंह हमारे आदर्श हैं
अंत्योदय हमारा ध्येय है। डॉ शेखावत आज राजपूत सभा भवन में आयोजित सर्व
समाज जन संसद कार्यक्रम में संबोधित कर करते हुए देश व समाज की हालत
पर कहा कि जब देश का अन्नदाता खुशहाल नहीं है , कर्जदार है आत्महत्या
को मजबूर है तो खुशहाल भारत का नारा बेनामी है अन्तोदय यात्रा के संयोजक
डाक्टर शेखावत ने कहा कि आजादी के 70 सालों के बाद भी सही शिक्षा , पेयजल आदि नागरिकों को नहीं दे रहे हैं. डाक्टर
शेखावत ने राजस्थान के धरतीपुत्र भैरो सिंह शेखावत को भारत रतन से विभूषित
कराने जाने को लेकर कहा कि 23 अक्टूबर 2017 को 500000 नागरिकों के
हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को दिया जाएगा इस अवसर पर ,लीलाधर
स्वामी ,इजहार आलम ,जगदीश दायमा ,छोटू सिंह ,किशन सिंह , गजेंद्र जोशी,
मनमोहन सिंह ,विजयपाल ,पार्षद मुक्ति लाल ,महेंद्र शर्मा ,पवन प्रणाली,
जुगल चौधरी ओम ,सवाई सिंह ,मुकेश चौधरी, अशोक शर्मा ,अमित चौधरी ,हरि सिंह
सहित कई लोग मौजूद थे।