Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अलवर जिले के किशनगढबास में भ्रूणलिंग जांच करते चिकित्सक सहित दो दलाल गिरफ्तार

’राज्य पीसीपीएनडीटी दल की 59वीं डिकॉय कार्यवाही 
जयपुर ।
राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी  नवीन जैन के निर्देशन में राज्य पीसीपीएनडीटी दल ने बुधवार को 59वीं कार्रवाई करते हुए अलवर जिले के किशनगढबास में पंजीकृत ऋषि सोनोग्राफी सेंटर पर भू्रण लिंग जांच करने के आरोप में एक डॉक्टर सहित दो दलालों को गिरफ्तार कर सोनोग्राफी मशीन व आवश्यक दस्तावेज जब्त कर लिये हैं। मिशन निदेशक ने बताया कि अलवर जिला कलक्टर श्री मुक्तानंद अग्रवाल को मुखबिर के माध्यम से किशनगढबास में एक पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर में भू्रण लिंग जांच की सूचनायें मिल रही थी।

प्राप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध केन्द्र की समस्त गतिविधियाेंं पर राज्य पीसीपीएनडीटी दल विशेष निगरानी रखे हुए था। उन्होंने बताया कि डिकॉय कार्यवाही के तहत बुधवार को किशनगढबास में संचालित 108 में कार्यरत 38 वर्षीय कम्पाउंडर कृष्ण कुमार यादव से डिकॉय गर्भवती महिला व सहयोगी द्वारा सम्पर्क किया गया एवं किशनगढबास में मिलना तय हुआ। एक अन्य 38 वर्षीय दलाल किशोर शर्मा भी डिकॉय गतिविधि के दौरान किशनगढबास पहुंचने पर सम्पर्क में आया।

उन्होंने बताया कि दोनों दलालों द्वारा गर्भवती महिला व उसकी सहयोगी महिला को ऋषि सोनोग्राफी सेंटर पर लिंग जांच के लिए ले जाया गया। इस पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत 36 वर्षीय डॉक्टर अमीत कुमार झालानी द्वारा गर्भवती महिला की भू्रण लिंग जांच की गई एवं भू्रण लिंग के बारे में बताया। श्री जैन ने बताया कि डिकॉय द्वारा दल को इशारा मिलने पर टीम द्वारा कार्रवाई की गई। मौके पर डिकॉय दल द्वारा आरोपियों से 30 हजार रुपये के हुबहु नोट बरामद किये गये।

उन्हाेंंने बताया कि आरोपी दलाल किशोर शर्मा स्थानीय सोनोग्राफी सेंटर में कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत है एवं चिकित्सक अमित कुमार भी सरकारी सेवा में था, लेकिन वर्तमान में अनुपस्थित चल रहा है। मिशन निदेशक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रघुवीरसिंह के नेतृत्व में की गयी