Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं में पात्र लोगो को करें लाभान्वित

विभागवार योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
कोटा-
विभागवार योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को टैगोर हॉल में आयोजित हुई। जिसमें सरकार की फ्लैगषिप योजना एवं पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा आवष्यक सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
    मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जुगलकिशोर मीणा ने कहा कि सभी विभाग सरकार की फ्लैगषिप योजनाओं में पात्र लोगों को लाभान्वित कर प्रचार-प्रसार करें ताकि कोई नागरिक लाभ से वंचित नहीं रहे। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में उन्होंने कार्य को चरणबद्ध रूप से पूरा करते हुए स्टेट पोर्टल पर फोटो अपलोड करने एवं 31 मार्च तक लक्ष्य के अनुरूप सभी कार्य पूरा करने के निर्देष दिए। अतिरिक्त कलक्टर नगर बिहारी लाल मीणा ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का नियमित निरीक्षण कर निराकरण करें। पेयजल, विद्युत आपूर्ति हेतु समन्वय से कार्य करते हुए सभी क्षेत्रों में गुणवत्ता पूर्ण सप्लाई सुनिष्चित रखें। उन्होंने पेयजल स्त्रोतो के नमूने लेकर समय-समय पर जांच करने व पेयजल टंकियों की सफाई कराकर उनमें तिथि लिखवाना सुनिष्चित करें।    बैठक में विभागवार प्रगति की जानकारी दी गई। अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग द्वारा बताया कि गत सप्ताह 178 पेयजल नमूने लिए गए जो सभी सही पाये गये। मंडाना में 40, जालिमपुरा में 3 व पितामपुरा में 3 टेंकरों से नियमित पेयजल सप्लाई की जा रही है। चिकित्सा विभाग द्वारा बताया कि 95 पेयजल नमूने लिए गए जिनमें 7 असन्तोषप्रद पाये जाने पर जिनमें दवा डलवाई गई है। राजश्री योजना में 10 हजार 604 बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 36862 मरीज लाभान्वित किये जा चके है। कृषि विभाग द्वारा 60 हजार मृदा स्वास्थ्य कार्डो का विरतण किया जा चुका है। रसद विभाग द्वारा 613 पोस मषीनों के द्वारा राषन वितरण एवं 167 अन्नपूर्णा भंडार स्वचालित किये जा रहे है। इस अवसर पर डीएफओ एलएस राणावत, उपायुक्त नगर निगम राजेन्द्र सिंह चारण, उपसचिव युआईटी दीप्ती मीणा, उपनिदेषक स्थानीय निकाय भावना राघव, अधीक्षण अभियंता सानिवि एमके गुप्ता, जलदाय हेमन्त कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।