Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चैत्र नवरात्रा पर माता के चरणोंं में उमड़ी भक्तों की श्नद्वा

खबर - सूर्यप्रकाश लाहौरा
मंडावा  चैत्र  नव रात्रा शुरुआत के साथ अंचल के  देवी मन्दिरों  में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा और पूरा मौहाल  देवी मां के जयकारों और मंगोच्चार से सराबोर हो गया । नवरात्र के पहले दिन  भक्तों ने मां दुर्गा के पहले रूप शैल  पुत्री की पूजा  अर्चना कर नौ  दुर्गा के व्रत  प्रारम्भ किए I घरोऔर मन्दिरों में माता के  जयकारों की गूंज सुनाई दी । जगह जगह घट स्थापना के साथ माता की पूजा आराधना  शुरु हो गई और  धार्मिक  अनुष्ठान प्रारम्भ    हुए ।  इन्दिरा कालोनी स्थित शांति कुंज हरिद्वार आश्वम  में एन एन पारीक    सौथलिया कुए पर गायत्री महायज्ञ प राजेन्द्र चौमाल व महावीर प्रसाद शर्मा के  सानिध्य में गायत्री    महा यज्ञ का आयोजन हुआ । कस्बे के तमाम मन्दिरों में सुबह से ही   भक्तों का तांता लगा  रहा ।