Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डाॅ जाकिर हुसैन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में संस्थान के कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न

खबर - जितेश सोनी
चूरू। डाॅ  जाकिर हुसैन सीनियर सैकण्डरी स्कूल में संस्थान के कार्यकारिणी के चुनाव हाजी मोला बक्स कुरेशी की अध्यक्षता व भंवर खां प्रधानाचार्य निर्वाचन अधिकारी की देख रेख में सम्पन्न हुये। कार्यकारिणी में निम्न प्रकार से सभी पदाधिकारी सर्व सम्मती से चुने गये। डाॅ मुमताज अली कुरेशी अध्यक्ष, हाजी जोरावर खां इशेखारी उपाध्यक्ष, डाॅ एम एम शेख सचीव, रशीद खान मोयल सहायक सचिव, हाजी फजले हक चैहान कोषाध्यक्ष, हाजी गनी मोहम्मद खां दौलतखानी संगठन सचिव, मोहम्मद आमीन भाटी प्रचार सचिव, सलामुदीन खां रूकनखानी शिक्षा निदेशक एवं अख्तर रसूल एडवोकेट वैधानीक सचिव चुने गये। डाॅ मुमताज अली कुरेशी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की अपील की। निर्वाचन अधिकारी भंवरू खान प्रधानाचार्य ने सभी निर्वाचित सदस्यों को  शपथ दिलाई। अन्त में हाजी मोलाबक्स कुरेशी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सहायक सचिव रशीद खान मोयल ने किया।