खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -खिरोड़ में ईशर-गणगौरी की सवारी गुरूवार शाम साढ़े पांच बजे निकाली जाएगी। गणगौर की सवारी श्रीगोपालजी मंदिर से रवाना होकर गणगौरी कुएं के परिक्रमा लगाकर वापिस श्रीगोपालजी मंदिर पहुंचेगी जहंा नवविवाहिताओं द्वारा ईशर गणगौर की पूजार्चना की जाएगी। इस मौके पर गणगौरी चौक में गणगौर का मेला भी लगेगा। मेला देखने खिरोड़ सहित आस पास के गांवों एवं ढ़ाणियों से के लोगों की भीड़ एकत्रित होगी।
खिरोड़ -खिरोड़ में ईशर-गणगौरी की सवारी गुरूवार शाम साढ़े पांच बजे निकाली जाएगी। गणगौर की सवारी श्रीगोपालजी मंदिर से रवाना होकर गणगौरी कुएं के परिक्रमा लगाकर वापिस श्रीगोपालजी मंदिर पहुंचेगी जहंा नवविवाहिताओं द्वारा ईशर गणगौर की पूजार्चना की जाएगी। इस मौके पर गणगौरी चौक में गणगौर का मेला भी लगेगा। मेला देखने खिरोड़ सहित आस पास के गांवों एवं ढ़ाणियों से के लोगों की भीड़ एकत्रित होगी।