खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। कस्बे की हांसपुर रोड़ पर एफसीआई गौदाम के पास एक जीप चालक ने बाईक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे दोनों सवार युवक गंभीर घायल हो गये। हादसे के बाद जीप चालक मौका पाकर फरार हो गया। घायलों को आस पास के लोगों ने सीएचसी पहुँचाया। बार्ईक पर सवार ढ़ाणी डेरावाली तन कल्याणपुरा निवासी विजय पुत्र देशराज एवं अंकित पुत्र झाबरमल्ल जाट जो कि बाईक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में सडक़ हादसा हो गया। घायलों में विजय की हालत नाजूक होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया।
श्रीमाधोपुर। कस्बे की हांसपुर रोड़ पर एफसीआई गौदाम के पास एक जीप चालक ने बाईक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे दोनों सवार युवक गंभीर घायल हो गये। हादसे के बाद जीप चालक मौका पाकर फरार हो गया। घायलों को आस पास के लोगों ने सीएचसी पहुँचाया। बार्ईक पर सवार ढ़ाणी डेरावाली तन कल्याणपुरा निवासी विजय पुत्र देशराज एवं अंकित पुत्र झाबरमल्ल जाट जो कि बाईक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में सडक़ हादसा हो गया। घायलों में विजय की हालत नाजूक होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया।