Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खाटू धाम में श्याम मंदिर के शिखर बंद पर लहराए सूरजगढ़ के निशान

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वादशी के साथ ही  श्याम नगरी खाटू धाम में चल रहे  बाबा श्याम के लक्खी मेले का समापन गुरुवार को हो गया। पिछले दस दिनों से जारी बाबा के लक्खी मेले में देश भर से आये लाखो श्रद्धालुओ ने बाबा के दर्शन कर मेले का लुत्फ़ उठाया। 
प्राचीन श्याम मंदिर व  श्याम दरबार का निशान लहराया शिखर पर  
गुरुवार को मंडा रोड पर स्थित सूरजगढ़ के प्राचीन श्याम निशान धर्मशाला व श्याम दरबार दोनों धर्मशालाओ में सूरजगढ़ से पदयात्रा के साथ लाये गए निशानों पूजा अर्चना के साथ दोनों ही निशानों को निशानधारी जयसिंह सैनी और विष्णु शर्मा अपने हाथो में उठाकर श्याम मंदिर में चढाने के लिए धर्मशाला से रवाना हुए। प्राचीन श्याम मंदिर के निशानधारी जयसिंह सैनी ,भक्त मनोहरलाल सैनी ,बजरंगलाल सैनी ,पूर्णमल ,नत्थूलाल के सानिध्य में और श्याम दरबार से भक्त हजारीलाल सैनी के नेतृत्व में निशानधारी विष्णु शर्मा ,हरिराम ,गोपीराम ,ओमप्रकाश ,कुरड़ाराम,घीसाराम सहित अन्य भक्त दोनों ही निशान लेकर बाबा के दरबार आए। श्याम मंदिर में पहुंचने पर कुछ देर अन्य भक्तो की लाइनों को रोक कर सूरजगढ़ निशानों को मंदिर में प्रवेश करवाकर निशान बाबा के अर्पित किये गए। बाबा के अर्पित किये जाने के बाद दोनों ही निशान बाबा के मंदिर के शिखर बंद पर चढ़ाये गए।