Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मूंड़रू में विशाल मेले का हुआ आयोजन

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
मूंड़रू ग्राम में मंगलवार को अलग अलग जगहों पर हनुमान जयन्ति पर विशाल मेले का आयोजन हुआ।फुटाला ग्राम के बगरुडा वाले बालाजी मंदिर पुजारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि हनुमान जयन्ति की पूर्व संध्या पर सोमवार को अखंड रामायण पाठ आयोजन हुआ तथा मंगलवार रात्रि को बाहरी कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्र्व बाबा के दरबार को फुलों से सजाकर सिंदुरी चोला चढ़ाकर छप्पन भोग लगाया गया। बाबा को प्रसाद को भोग लगाकर भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रृद्वालूओं नें बाबा के दरबार में मत्था टेकर कर पंगत प्रसाद ग्रहण किया। मेले में आकर्षण केन्द्र कुश्तियां रही। वहीं खुरमपुरा ग्राम के बावड़ी वाले बालाजी,डूंगरी वाले बालाजी,डाबर का बालाजी,खेड़ावाले बालाजी इत्यादि मंदिरों में भी बाबा के दरबार को भव्य फुलों से श्रंगार कर सिंदुरी चोला चढ़ाया। और सांकाल में महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ