Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधुत तारों में स्पार्किंग से लगी आग

खबर - पवन शर्मा
आगजनी में किसान की पक्की फसल जलाकर हुई राख 
सूरजगढ़  ।  थाना क्षेत्र के कुलोठ खुर्द गांव में रविवार को हुई आगजनी की घटना में इक किसान की हजारो रूपये की पक्की फसल जलकर राख हो गई। सरपंच रणवीर नाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के मुकेश गुप्ता ने हनुमान सिंह राजपूत के खेत को बटाई पर लेकर उसमे गेंहु की फसल की बुवाई की थी। रविवार को उसकी पक्की फसल में खेत में लगे ट्रांसफार्मर में से हुई स्पार्किंग के कारण गेंहू की फसल में आग लग गई।नाडा ने बताया की आगजनी की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वही सरपंच ने आगजनी की सूचना प्रशासन व पुलिस दोनों को दी लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों जब तक अपने स्तर पर आग पर काबू पाते तब तक हजारो रूपये की किसान की फसल जलकर राख हो चुकी थी।