Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अलायंस क्लब का वरिष्ठ नागरिक कर्मयोगी सम्मान समारोह हुआ आयोजित

खबर - लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर।
कस्बे में गुरूवार को अलायंस क्लब के तत्वाधान में वरिष्ठ नागरिक कर्मयोगी सम्मान समारोह का आयोजन क्लब अध्यक्ष सीताराम सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रांतपाल विनोद बिहारी तिवाड़ी तथा मुख्य वक्ता मानसिंह शेखावत थे। क्लब के सदस्यों द्वारा कुल २१ वरिष्ठ नागरिकों का शॉल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह्र तथा माल्र्यापण कर स्वागत किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता मानसिंह शेखावत ने व्याप्त सांस्कृतिक,सामाजिक व साहित्यिक शुन्यता पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कस्बे की वर्तमान दिशा और दशा पर मंथन करने की महत्ता बताई। कार्यक्रम में  स्वागत भाषण दिलिप शर्मा ने दिया। मंचासीन सभी अतिथियों ने सम्बोधित किया। इस मौके पर बलदेव सैनी,नितिन तिवाड़ी,महावीर महर्षि,विजय लक्ष्मी शर्मा,एड.रामकिशन शर्मा,नरबदा दूलर,शेरसिंह शेखावत,अनिल अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।