खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ ।  
निकटवर्ती गांव भावठडी के राधा-कृष्ण मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर दो 
दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम राधा कृष्ण सेवा समिति के तत्वाधान में 18 अप्रेल
 से प्रारंभ होंगे। राधा-कृष्ण सेवा समिति के नरेंद्र शर्मा ने जानकारी 
देते हुए बताया की मंदिर छठे वार्षिकोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम 
मंगलवार सुबह सवा नौ बजे शोभायात्रा के  साथ शुरू होगा। शोभायात्रा में 
बाबा की प्रतिमाओं का अलौकिक श्रंगार कर गांव में भ्रमण कराया जायेगा। 
रात्री को विशाल जागरण आयोजित होगा जिसमे भापर के संजय सैन ,लखनऊ के दीपक 
अग्निहोत्री ,संध्या सितारा भजनों की रास गंगा बहाएंगे वही भजन संध्या 
में अलवर की सोनू नृत्य नाटिका के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिकाओं की 
प्रस्तुती दी जाएगी। बुधवार  को प्रसाद वितरण किया जायेगा।  

 
 
 
 
