Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपाईयों ने मनाया स्थापना दिवस

खबर - राजकुमार चोटिया
सुजानगढ़- 
स्थानीय सीटी प्लेस प्रांगण में भाजपा का 37वां स्थापना दिवस भाजपा के जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला के सान्निध्य एवं नगर अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक खेमाराम मेघवाल थे। उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला ने आपके विधायक ने 13 हजार करोड के विकास कार्य करवाये है, जो अपने आप में बडा काम है केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनाऐं शुरू की है। उन्होने सभी कार्यकर्ताओ को भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए आगामी 21 अप्रेल को चूरू आयोजित संकल्प दिवस में अधिकाधिक संख्या में पंहूचने का आह्वान किया। आयोजित कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथि जिला महामंत्री चंद्राराम गुरी,धर्मवीर पुजारी, जिलामंत्री सुरेश सारस्वत, सत्तार खां, जाकिर खान, बुद्धिप्रकाश सोनी, दीनदयाल सैनी, सुमनपारीक, गणेश मडावरिया, त्रिलोकचंद दैय्या थे। भंवरलाल गिलाण, जगदीश सोनी, खुशीराम चांदरा, नागेश कुमार कौशिक, विजय चौहान, मनीष दाधीच, सुभाष ढाका, श्रीकान्त औझा, महेश जोशी, लालचंद सोनी, प्रदीपसिंह, मदनलाल गुलेरिया, भवानी रांकावत ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में नागेश कौशिक, हितेश जाखड़, रामनिवास बुगालिया, रेवन्तमल पंवार, दीपचन्द सुंगत, ओमप्रकाश गुलेरिया, गणपतदास स्वामी, लक्ष्मणराम मेघवाल, महेन्द्र डूकिया, विक्की काछवाल, हाकम अली खान, सिराज खान, मजीद खां, सुरेश पुजारी, गोपाल पारीक, बोदूराम खटीक, राधा प्रजापत, सुमन सामरिया, दिलीप धवल, मनोज दाधीच, मदन भारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ