खबर - जगत जोशी
रावतसर:- दिल्ली से लाकर हनुमानगढ बेची गयी नाबालिग युवती से देह व्यापार करवाने के विरोध मे स्थानीय अध्यापिका मचं व जन जागृति संघ रावतसरर के सयुक्त तत्वाधान मे रविवार सांय भगत सिंह चोक पर केडल मार्च निकाल कर विरोध किया गया। वही इस सम्बन्ध मे सोमवार को स्थानीय उपखण्ड अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर आरोपीयो को शिघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गयी। भगत सिंह चोक पर केडल मार्च अध्यापिका मजूं सिंहाग व आशा शर्मा के नेतृत्व मे निकाला गया और आरोपीयो को गिरफ्तार करने के नारे लगाये गये। इस मौके पर नीलम , रेणूबाला शर्मा आशा सहायोगिनी, मजूं खिचड़, प्रेमलता मीणा,रविसेन, बंटी योगी,सहित अनेको महिलाऐ मौजूद थी। केंडल मार्च के दौरान महिला वक्ताओ ने इस मामले मे लिप्त सभी आरोपीयो को गिरफ्तार करने की मांग की।