नवलगढ़ -नवलगढ़ में
हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । कस्बे के घेर के मंदिर से हनुमानगढ़ बालाजी मंदिर तक निशान यात्रा निकली गयी जिसमे 151 निशान बाबा बजरंग बलि के चढ़ाये गए शाम को मदिर में सुन्दरकाण्ड का पाठ और कवी सम्मलेन हुआ जिसमे नवलगढ़ के धर्मावलम्बियों ने भाग लिया। इन कार्यक्रमों में विधायक डॉ राजकुमार शर्मा , समाज सेवी गिरधारी इन्दोरिया , वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश मिंतर ,समाजसेवी कैलाश चोटिया , युवा नेता ओमी पंडित , भाजयुमो अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल , रवि सैनी ,अनु महर्षि ,प्रमोद जीवराजका ,रामकुमार सिंह राठोड , कृष्ण गोपाल जोशी , भरत मुरारका ,अनिल ढोला ,विनय पोदार एडवोकेट तरुण मिंतर ,पत्रकार राजकुमार शर्मा , राम मोहन सेकसरिया , विशाल पंडित , सारंग पारीक सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे आदि मौजूद थे।
बावड़ी गेट स्थित बालाजी मंदिर
नवलगढ़ के बावड़ी गेट स्थित बालाजी मंदिर से भगवन हनुमान की शोभयात्रा निकली जो कस्बे में चारों दरवाजो से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा से पहले मंदिर में पूजा हुई और प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर गौतम खंडेलवाल , समाज सेवी गिरधारी इन्दोरिया , समाजसेवी कैलाश चोटिया , सावरमल सांभरा, योगेंद्र मिश्रा , सुनील सांभरा , भरत मुरारका ,रामकुमार सिंह राठोड विनय पोदार , रमेश दीक्षित , सुरेंद्र शर्मा बड़वासी , राजसिंह पुनिया ,सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
दक्षिण मुखी बालाजी मन्दिर
दक्षिण मुखी बालाजी मन्दिर में भी
हवन पूजार्चना आदि धार्मिक कार्यक्रम हुए । पंडित बुलाकी दास शर्मा ने इस मौके आये हुए सभी भक्तो के लिए प्रसाद का प्रबंध भी किया पूजा में विधायक डॉ राजकुमार शर्मा , समाजसेवी कैलाश चोटिया योगेंद्र मिश्रा , रवि सैनी , रिंकेश मिश्रा , युवा नेता ओमी पंडित ,आदि मौजूद थे। इसके अलावा कस्बे के सभी मंदिरों में हनुमानजन्मोत्सव मनाया गया