Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सैन जयंती पर घण्टेल मेंः-राहगीरो को शीतल शर्बत पिलाया

खबर - जितेश सोनी
चूरू।
सैन समाज के परम आराध्य देव संत शिरोमणी सैन जी महाराज की जयंती पर निकटवर्ती घण्टेल गांव में सैन भक्त मण्डल द्वारा राहगीरो को शीतल शर्बत पिलाया। सैन भक्त गजेन्द्र ने बताया कि सैन भक्त मण्डल घण्टेल की ओर से पुण्य मास वैशाख में तपती दोपहरी में शीतल शर्बत पिलाकर राहगीरों की सेवा करना हमारी प्राचीन सनातन परम्परा है और इस पुण्य कार्य में मानचन्द चैहान, अर्जुन कुमार चैहान, सांवरमल चैहान, छगनलाल चैहान, गिरधारी चैहान, सुरेश चैहान, भवानी शंकर, गजेन्द्र चैहान ,मैनपाल प्रजापत,महेन्द्र स्वामी, मनोज भाटी, शेरसिंह पंवार, करणी सिंह पंवार, सांवरमल भाटी, देवेन्द्र सिंह पंवार आदि ने भाग लिया।