खबर - पवन दाधीच
खिरोड़ -खिरोड़ के सेठ रघुनाथ प्रसाद क्याल राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रधानाचार्य हीरा सिंह नूनियां व सुभिता देवी का अभिनंदन किया गया। पूर्व सरपंच सतीश भींचर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व संयुक्त निदेशक हरिराम महण, शैलेंद्र कुलश्रेष्ठ, स्वराज अभियान के जिलाध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्व सरपंच गौरूराम ख्यालीया, शीशराम कुलहरि, मगनाराम, जय सिंह कुलहरि थे। डॉ. अनिल शर्मा के संयोजन में हुए कार्य्रकम के दौरान वक्ताओं ने प्रधानाचार्य नूनियां की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह कैलाश यादव का भी अभिनंदन किया। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रोचक प्रस्तुति दी। इस मौके पर खेमचंद कालीरावणा, जगदीश प्रसाद भींचर, उम्मेद सिंह दूत, हनुमानराम डूडी, राहिताश मीणा, रामावतार शर्मा आदि मौजूद थे। परवेज अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया।
खिरोड़ -खिरोड़ के सेठ रघुनाथ प्रसाद क्याल राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रधानाचार्य हीरा सिंह नूनियां व सुभिता देवी का अभिनंदन किया गया। पूर्व सरपंच सतीश भींचर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व संयुक्त निदेशक हरिराम महण, शैलेंद्र कुलश्रेष्ठ, स्वराज अभियान के जिलाध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्व सरपंच गौरूराम ख्यालीया, शीशराम कुलहरि, मगनाराम, जय सिंह कुलहरि थे। डॉ. अनिल शर्मा के संयोजन में हुए कार्य्रकम के दौरान वक्ताओं ने प्रधानाचार्य नूनियां की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान भामाशाह कैलाश यादव का भी अभिनंदन किया। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रोचक प्रस्तुति दी। इस मौके पर खेमचंद कालीरावणा, जगदीश प्रसाद भींचर, उम्मेद सिंह दूत, हनुमानराम डूडी, राहिताश मीणा, रामावतार शर्मा आदि मौजूद थे। परवेज अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया।