खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे में एक किराणा व्यापारी पर फायरिंग करने के मामले
में पुलिस रिमांड रहे तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। थानाधिकारी
राममनोहर बताया कि कस्बे के गाँधी चौक में किराणा की दुकान चलाने वाले
कैलाश बांकेरायका पर मंगलवार रात्री को तीन नकाब पोश बदमाशों ने गोली मारकर
घायल कर दिया था जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोलीकांड के तीनो
आरोपी कस्बे के वार्ड न. एक के योगेश उर्फ़
योगी नायक ,प्रवीण उर्फ़ केडी नायक और वार्ड न.12 के संदीप उर्फ़ दीपू को
गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन
दिन का पुलिस रिमांड लिया था।रिमांड अवधि के दौरान ने वारदात में प्रयुक्त
किये गए देशी रिवाल्वर व एक कारतूस को भी आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर
से बरामद कर लिया था।थानाधिकारी ने बताया कि रविवार को आरोपियों का रिमांड
पूरा होने पर पुलिस ने आरोपियों को उदयपुरवाटी न्यायालय में पेश किया जहां
से कोर्ट ने तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।