Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवरात्र में बच्चे कर रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम

खबर - जितेश सोनी 
चूरू। सिंगी धोरा स्थित संचियाय माता मंदिर में बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्र के नौ दिनों में चल रहे इस कार्यक्रम में बच्चे गीत, कविता, नृत्य आदि के माध्यम से शक्ति साधना को साकार किया जा रहा है।
प्रतिदिन संध्या के समय मंदिर परिसर में बच्चे अन्य भक्तों के साथ माता की आरती करके पूजा-अर्चना करते हैं। नेहा खिंची ने रविवार को आयोजित कार्यक्रम में माता के भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इसके बाद रचना कोठारी ने भी भजन प्रस्तुतियां दी। बच्चे प्रतिदिन सुबह योगा भी कर रहे हैं। आयोजन में निर्मल बैद, गोपाल माली, राजकुमार सुराणा, जतनी देवी, मुन्नी देवी, विजय कोठारी, विनोद कुमार, जयप्रकाश, अरविदं जांगिड, अनिल बजाज, सुरेंद्र स्वामी सहित अनेक लोग शामिल रहे।