नवलगढ़ -पवित्र नगरी नवलगढ़ की धरा पर मिश्र परिवार द्वारा स्व वैध श्री चिरंजीलाल मिश्र के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अद्भुत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कथाव्यास श्री त्र्यम्बकेश्वर चैतन्य जी महाराज ने राजा रहुगण और महाराज जड़भरत के माध्यम पञ्च , ज्ञानेन्द्रिय , पंच्च कर्मेन्द्रिय , पंच्च महाभूत की सरंचना से संरक्षित शरीर के धर्म का उपदेश जनहितार्थ किया । साथ कृष्ण जन्मोत्सव हुआ जिसका सभी श्रोताओ ने आंनद लिया और आंनद से मनाया । इससे पहले सुबह अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ दिल्ली से पधारे डॉ. गुणप्रकाश जी महाराज ने सैकडो की संख्या में संस्थाओ के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे जिसमे महाराज ने युवाओ को विशेष रूप से मार्गदर्शित करते हुए ध्रुव , प्रहलाद , अष्टावक्र जैसे उच्च कोटि के महापुरुषो के आचरण को अपनाने की बात कही ।
साथ ही उन्होंने कहा विद्यार्थियो को दैनिक जीवन में पूज्य पुरुष को नमन् करना चाहिए इससे आयु , विधा , यश , बल , प्राप्त होते है । उन्होंने कहा सभी को अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपने राष्ट्र के विकास में योगदान करना चाहिए । कथा में बाबूलाल जोशी , प.रामनिवास शास्त्री , भाजपा सूरजगढ़ मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान , महामन्त्री संतोष , रिछपाल पांडिया , गोविन्द मिश्रा , पुरषोतम मुरारका , गोपीराम पाटोदिया , फल मण्डी अध्यक्ष कन्नीराम सैनी , कैलाश सिंगड़ोदिया , गोविन्दराम सुरोलिया , दामोदर गौड़ , रामनिरंजन पाटोदिया सहित हजारो की संख्या में महिलाये और पुरुष उपस्थित रहे ।
साथ ही उन्होंने कहा विद्यार्थियो को दैनिक जीवन में पूज्य पुरुष को नमन् करना चाहिए इससे आयु , विधा , यश , बल , प्राप्त होते है । उन्होंने कहा सभी को अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपने राष्ट्र के विकास में योगदान करना चाहिए । कथा में बाबूलाल जोशी , प.रामनिवास शास्त्री , भाजपा सूरजगढ़ मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान , महामन्त्री संतोष , रिछपाल पांडिया , गोविन्द मिश्रा , पुरषोतम मुरारका , गोपीराम पाटोदिया , फल मण्डी अध्यक्ष कन्नीराम सैनी , कैलाश सिंगड़ोदिया , गोविन्दराम सुरोलिया , दामोदर गौड़ , रामनिरंजन पाटोदिया सहित हजारो की संख्या में महिलाये और पुरुष उपस्थित रहे ।