Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वृक्ष एवं पक्षियों को बचाने हेतु करें हर सम्भव प्रयास: वेदिका पोदार

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार  ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार जीपीएस एवं श्रीमती स्नेहलता के पोदार टायनी टोडलर प्ले स्कूल में कान्तिकुमार आर पोदार की पौत्री सुश्री वेदिका पोदार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे। इस मौके पर वेदिका पोदार ने कहा कि हर हाल में पक्षियों को बचाने के लिए जगह-जगह अधिकाधिक परिण्डे लगाए जाने चाहिए जिससें भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाई जा सके। सभी छात्र-छात्राओं, नेे इनमें रोजाना दाना-पानी रखने की जिम्मेदारी ली। जीपीएस के बच्चों द्वारा पक्षियों को गर्मी में प्यास से बचाने की जिम्मेदारी  ली। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर पोदार का मानना है कि बच्चों द्वारा ऐसे सराहनीय कार्य होते रहने चाहिए जिससे समाज के लोगों को प्रेरणा मिले। पोदार ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ जगदीष प्रसाद कडवासरा ने भी अपने उद्बोधन में कहा की ऐसी भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाना और उन्हें दाना-पानी की व्यवस्था देना एक बड़ा पुनीत कार्य है। इससे पूर्व टायनी टोडलर प्ले स्कूल में नन्हें -नन्हें बच्चों के साथ सुश्री वेदिका पोदार ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर पोदार ट्रस्ट के सलाहकार यष मेहरोत्रा, पोदार जीपीएस प्राचार्य श्री वी.सी. चाको, पोदार टायनी टोडलर प्ले स्कूल प्राचार्या सुश्री प्रेमलता व अभिभावक भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ