Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आबकारी पुलिस व शराब ठेकेदार का गठजोड़ आया सामने!

खबर - अरुण मूंड
रोडवेज डिपो के सामने सील दुकान से बिक रही थी शराब
महावीर जयंती के मौके पर शराब की दुकान की गई थी सील
लेकिन सील करने से पहले ही दुकान में बैठा दिया गया सेल्समैन
झुंझुनू ।
   महावीर जयंती के मौके पर आज शराब बिक्री पर पाबंदी थी। या कहें ड्राई डे था। लेकिन इसके बावजूद झुंझुनूं जिले के शराब ठेकों पर जमकर शराब बिकी। ऐसी ही एक शिकायत झुंझुनू शहर से मिली। जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं शहर के रोडवेज डिपो के सामने स्थित शराब की दुकान में शराब बिक्री की शिकायत मिली। एक समाचार पत्र के संवाददाता ने स्टिंग करते हुए शिकायत की कि सील की गई दुकान के अंदर एक सेल्समैन है। जो दीवार के पीछे बड़ा छेद कर शराब बेच रहा है। जिस पर आबकारी पुलिस पहुंची तो उन्होंने आवाज देकर कोशिश की। लेकिन कोई नहीं दिखाई दिया। जिस पर इस दुकान के पीछे की दीवार पर बने छेद को बंद कर दिया गया। अब सवाल पैदा होता है कि यदि आदमी अंदर है तो कहीं उसका दम ना घुट जाए और सील करने से पहले दुकान को सही चैक नहीं किया गया था कि उसके अंदर बैठा व्यक्ति शराब बेच रहा था। बहरहाल, यह सवाल बड़ा है और आगे देखने वाली बात होगी कि आबकारी विभाग क्या कार्रवाई करता है।